Wednesday, July 28, 2021

क्यों जाओ मुझको छोड़ ?





क्यों जाओ मुझको छोड़ ?


घटा छा रही भूरी-कारी

पावस यूँ भरता किलकारी

नाच रहा मन, नाच रहे खग, नाच रहें है मोर

पिया! क्यों जाओ मुझको छोड़ ?


हृदय धड़कता भारी-भारी

समझो मेरी भी लाचारी

गाती धरणी, गाती कोयल, चंचल तुम चितचोर

पिया! क्यों जाओ मुझको छोड़ ?


करूँ प्रार्थना बारी-बारी

मुझको केवल प्रीत तुम्हारी

झूठा है जग, झूठी सखियां, देखूं तेरी ओर

पिया! क्यों जाओ मुझको छोड़ ?


पड़े हिंडोले डारी-डारी

सावन की वृक्षों से यारी

देखो बिंदिया, देखो कंगना, दो! मेरी बाँह मरोड़

पिया! क्यों जाओ मुझको छोड़ ?


लगे विहंगिनी हारी-हारी

नीड़ बचाना है कुछ भारी

गरजे अंबर, बरसे पानी, उसपर रात कठोर

पिया! क्यों जाओ मुझको छोड़ ?


अँखियाँ रोयें कजरी-कारी

प्रियतम यह कैसी तैयारी

रिमझिम वर्षा, झमझम आँखें, किस्मत आदमखोर

पिया! क्यों जाओ मुझको छोड़ ?


--विव


---------------





1 comment:

  1. All the higher authorities of the Meghalaya Board of School Education had provided each and every year-wise Meghalaya SSLC Model Papers on their official website. So, to help out the exam appearing candidates, we had collected complete information and furnished it here on this page. Meghalaya 10th Model Paper Hence, all the students can use this information about the MBOSE SSLC Model Question Papers in their preparation process. And, gain complete knowledge on each and every subject.

    ReplyDelete

@Viv Amazing Life

Follow Me